जीरन हरकियाखाल रोड़ पर दूध की सप्लाई लौट रहा कंटेनर नील गाय के सामने आने से अनियंत्रित होकर खाई में जा घिरा।

जीरन हरकियाखाल रोड़ पर दूध की सप्लाई लौट रहा कंटेनर नील गाय के सामने आने से अनियंत्रित होकर खाई में जा घिरा।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

जीरन हरकियाखाल रोड़ पर दूध की सप्लाई लौट रहा कंटेनर नील गाय के सामने आने से अनियंत्रित होकर खाई में जा घिरा।

हादसे में चालक और क्लीनर को आई मामूली चोट। हादसे में कोई जनहानि नही कन्टेनर हुआ चकनाचूर।

जीरन से एक किलोमीटर दूरी पर हरकीयाखाल रोड पर कन्टेनर नील गाय के सामने आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया। ड्रायवर और क्लीनर शुरक्षित है हादसे में दोनों को मामूली चोट आई है। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है।ड्रायवर ने बताया कि कन्टेनर कोटा फ्रेश दूध डेरी कंपनी कोटा से है और में प्रतापगढ़ राजस्थान दूध की सप्लाई करने के साथ कोटा रिटर्न जा रहा था लेकिन जीरन से बाहर निकले ही थे कि अचानक नील गाय का झुंड सामने आ गया जिसके कारण कन्टेनर साईड में लिया जो नीम के पेड़ से टच होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा घिरा ड्रायवर से मिली जानकारी अनुसार घटना सुबह 4:30 बजे करीबन की है, जहाँ एक कन्टेनर RJ 09 GC7152 कोटा फ्रेश कम्पनी का दूध के कैरेट खाली करके वापस जा रहा था, वही जीरन हरकियाखाल नीमच रोड़ पर पेट्रोल पम्प से आगे रोड़ पर नील गाय आने से कंटेंनर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिससे पूरा कंटेंनर बिखर कर चकनाचूर हो गया, उक्त वाहन कमलेश प्रजापत, उम्र 30 वर्ष, निवासी भेसोड़गढ़, जिला चित्तोड़गढ़ चला रहा था। जिसके साथ में उसका सहयोगी प्रेम राज भी बैठा हुआ था। जिसके दोनों के सर में हल्की चोट आई है। वही बड़ी जनहानि होते होते बच गई।

ये भी पढ़े – राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर छात्रों को स्वच्छ वायु, हरित पृथ्वी: सतत जीवन की ओर एक कदम विषय पर दिए व्यख्यान।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *