यातायात अमले द्वारा काले कांच की गाड़ियों पर लगातार की जा रही कार्रवाई
नीमच – यातायात विभाग द्वारा काले कांच एवं तेज रफ्तार नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सुश्री उर्मिला चौहान एवं टीम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, यातायात विभाग द्वारा ब्लैक फिल्म लगी कारो की ब्लैक फिल्म उतरवा कर चालानी कार्रवाई के साथ-साथ बिना हेलमेट, सीट बेल्ट व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, साथ ही नाबालिक बच्चों को रोककर उनके माता-पिता को समझाइश भी दी जा रही है कि वह अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने हेतु ना दें ।
यातायात पुलिस द्वारा ” हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत बसों के कंडक्टर एवं ड्राइवरों का चरित्र सत्यापन भी कराया जा रहा है, बसों के कंडक्टर – ड्राइवर जिस थाना क्षेत्र के निवासी हैं, संबंधित थानों को पत्र लेख कर चरित्र सत्यापन कराया जा रहा है।
विगत 03 दिवस में यातायात पुलिस द्वारा लगातार सख्ती के साथ चालानी कार्रवाई करते हुए 11 चालान ब्लैक फिल्म लगी कारों के विरुद्ध बनाये जाकर कुल 170 चालान बनाकर 55,700 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
ये भी पढ़े – स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश