वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन!

Shares

वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन!

नीमच – वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ ने ग्राम खिमला तहसील रामपुरा में ग्रीन को कंपनी द्वारा अनुसूचित जनजाति और राजस्व भूमि पट्टा ग्रहिता गरीब एवं अशिक्षित किसानों को बहला फुसला कर उनकी भूमियों के विक्रय पर निष्पादन की अनुमति प्राप्त कर जिला कलेक्टर को नियम के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत कर छल कपट पूर्वक अनुमति प्राप्त कर गरीब अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को अन्य स्थान पर भूमि उपलब्ध करवाने का प्रलोभन देकर पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं करवाई गई ऐसे में किसानों की आजीविका का एकमात्र साधन कृषि है के अलावा कोई अतिरिक्त भूमि नहीं होने से जनजाति परिवार में भुखे मरने की नौबत उत्पन्न हो गई है जबकि ग्रीन को कंपनी द्वारा गैर अनुसूचित जनजाति परिवार के कृषकों से क्रय की गई भूमियों का प्रतिफल 50 लख रुपए प्रति एकड़ के मान से भुगतान किया जा रहा है और अनुसूचित जनजाति के कृषकों को मात्र 2 लख रुपए प्रति एकड़ के मान से प्रतिफल की राशि का भुगतान किया जाना तय हुआ था उसके बावजूद भी कंपनी द्वारा उक्त का भी पूर्ण रूप से भुगतान नहीं किया गया जिसके चलते अनुसूचित जनजाति परिवार के लोग किसी अन्य स्थान पर कृषि भूमि खरीद पाने में असमर्थ हो रहे हे ओर तो ओर नवीन बसाहट हेतु आवंटित की गई भूमि को भी मौजा पटवारी एवं राजस्व कर्मचारियों ने सांठगांठ कर शासन प्रशासन को गुमराह व भ्रमित कर कंपनी को आवंटित करवा दी है जिससे प्रभावित हुए ग्रामीण जन के पास सम्मुख रूप से पलायन के अतिरिक्त कोई रास्ता नहीं बचा है यहां तक कि उक्त कंपनी ने जिन व्यक्तियों ने उन्हें जमीन क्रय नहीं की उनकी जमीनों को भी इनके द्वारा राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर बलपूर्वक कब्जा करना शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीण जन अनावश्यक रूप से अपने स्वयं के मालिकाना स्वामित्व की भूमियों से बेदखल किये जा रहे हैं जिसमें रामा पिता हीरा जी भील खिमला ब्लांक मैं 3 एकड़ से अधिक कृषि भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज थी जिस पर भी भुमि स्वामी की मृत्यु को लगभग 40 वर्ष पूर्व हो चुके है जिसको भी कंपनी द्वारा राजस्व अधिकारियों से मिलकर किसी फर्जी व्यक्ति के माध्यम से भुस्वामी रामा भील की भूमि का विक्रय फर्जी तरीके से कंपनी द्वारा उक्त भूमि अपने नाम करवा ली गई जिसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाना भी अत्यंत आवश्यक है एक ज्ञापन पिडीत ग्रामीण जनों के द्वारा 21- 11 – 24 को जिला कलेक्टर नीमच को दिया था उस पर भी आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर अनुसूचित जनजाति परिवार के लोग काफी आहत हुए हैं जिसको लेकर आज वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ ने पीड़ित ग्रामीण जनों के साथ जिला कलेक्टर नीमच को ग्रामीण जनों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की और अगर अनुसूचित जनजाति वर्गों के किसानो की समस्या का समाधान समय पर नहीं होता है तो वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा कलेक्टर कार्यालय नीमच में अनिश्चितकालीन विधिसम्मत प्रदर्शन कर शासन प्रशासन का ध्यान ग्रामीण जनों की समस्याओं पर आकर्षण करवाने पर विवश ओर मजबूर होना पड़ेगा जिसमें किसी भी प्रकार की असुविधा का संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन होगा !

ALSO READ -  खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थानों से लिए सेम्पल

इस अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाणा, धापूबाई, मांगीबाई, मोहन, हेमराज, शंभूलाल, कन्हैयालाल, मांगीलाल, रामकन्या, ओमप्रकाश, नंदा, रोड़ीबाई, नारायण, मदन, खेमराज,गीताबाई,करू,कंकूबाईबापूलाल, पप्पू, डाली बाई, अमरलाल, पार्वती बाई, सुरेखा, कारीबाई, रामलाल, विष्णु ग्रामीण जन उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – सरवानिया महाराज से सांवरिया सेठ की छठी पदयात्रा को लेकर बैठक संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment