सरवानिया महाराज से सांवरिया सेठ की छठी पदयात्रा को लेकर बैठक संपन्न

Shares

सरवानिया महाराज से सांवरिया सेठ की छठी पदयात्रा को लेकर बैठक संपन्न

सरवानिया महाराज :- शहर के सांवरिया पदयात्रा मित्र मंडल के तत्वाधान में छठी पदयात्रा की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन। रविवार को सांवरिया मित्र मंडल की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 21 दिसंबर शनिवार को रावला चौक स्थित बालाजी मंदिर परिसर से सांवरिया सेठ मण्डफिया तक निकलने वाली पद यात्रा को लेकर सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमे पद यात्रियों के लिए रात्रि विश्राम भोजन प्रसादी पानी आदि की उचित व्यवस्था को लेकर योजना बनाई गई। बैठक में मित्र मंडल के सदस्यों ने अलग अलग सुझाव दिए जिससे पदयात्रा में सम्मिलित होने वाले यात्रियों को कोई असुविधा ना हो। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा पदयात्रा में व्यवस्था को लेकर सम्मिलित होने वाले वाहन का कार्यभार भी बांटा गया। सांवरिया पद यात्रा मित्र मंडल की यह पदयात्रा दो दिन की रहती है। जो सरवानिया से प्रारम्भ होकर उपरेडा के रास्ते जावद नयागांव से डोरिया चौराया पहुंचेगी जहां यात्रा का पहला पड़ाव का रात्रि विश्राम रहेगा। दूसरे पड़ाव की पदयात्रा 22 दिसंबर को प्रातः 4 बजे डोरिया चौराया से प्रारंभ होकर आवरी माता जी के दर्शन करते हुए मंडफिया के राजा सांवरिया सेठ के दरबार पहुंचेगी इस पदयात्रा में शहर के कई समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह अल्पाहार की व्यवस्था की जाती है। इस पद यात्रा को लेकर सांवरिया मित्र मंडल ने शहर के सभी नगर वासियों से निशुल्क पदयात्रा में अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर दर्शन लाभ लेने की कहा।

ये भी पढ़े – तुंबा में नेत्र शिविर संपन्न 100 से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment