1 दिसम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय पुनासा में आयोजित होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

Shares

1 दिसम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय पुनासा में आयोजित होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

कलेक्टर श्री सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा और अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

खण्डवा 29 नवंबर 2024 – आगामी 1 दिसम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय पुनासा में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को शिविर स्थल का निरीक्षण किया तथा कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने इस दौरान पार्किंग व्यवस्था, स्टॉल व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, पेयजल व्यवस्था जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं भी देखीं।उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए अलग पंजीयन काउंटर बनाया जाये।उन्होंने शिविर स्थल पर पर्याप्त मात्रा में व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि शिविर में पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर्स रहें ताकि किसी भी मरीज़ को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
कलेक्टर श्री सिंह ने शिविर का प्रचार प्रसार दीवार लेखन, मुनादी एवं पंपलेट के माध्यम से करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक हितग्राही शिविर का लाभ ले सकें।उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान एंबुलेंस, पानी के टैंकर, बिजली व्यवस्था पर्याप्त रहे यह भी सुनिश्चित करें।उन्होंने आभा आईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अलग काउंटर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शिविर स्थल पर सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। साथ ही सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
शिविर में इंदौर के निजी चिकित्सक, जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज खंडवा के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जायेगी। शिविर में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजिस्ट, जनरल मेडिसिन, जनरल फिजिशियन, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, बाल हृदय रोग, गेस्ट्रोलॉजी, नाक-कान-गला रोग, रेडियोथेरेपी, रेडियो डायग्नोसिस, मेमोग्राफी, स्त्री-रोग विशेषज्ञ, केंसर, सिकलसेल, टीबी, लेप्रोसी, सिलिकोसिस, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दन्त रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, क्षय रोग, कुष्ठ रोग जैसे विभागों के चिकित्सकों द्वारा इन रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा। साथ ही मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., सोनोग्राफी, पेथोलॉजी जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध होगी व दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री के. आर. बड़ोले, एसडीएम पुनासा श्री शिवम प्रजापति, सी.एम.एच.ओ. डॉ. ओ.पी. जुगतावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़े – 1 दिसंबर को पुनासा में आयोजित होगा वृहद स्वास्थ्य शिविर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment