मेला के व्यापारियो ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को मांग पत्र सौपा,, मेला अवधि बढाने की मांग की
मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेला के अस्थायी रूप से दुकाने लगाने वाले व्यापारियो प्रतिनिधी मण्डल कल शुक्रवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर से मिला और उनसे मेला अवधि बढाने हेतु व्यापारियो की और से एक मांग भी सौपा। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मांग पत्र स्वीकार करने हुये कहा कि व्यापारियो की और से जो मांग की गयी है। उस संबंध में मेला समिति के सभापति व सदस्यो के साथ चर्चा कर उचित निर्णय एक दो दिवस में लिया जायेगा।
मेला मे दुकान लगाने वाले व्यापारीगण सर्व श्री यशंवत भावसार विनोद सम्राट रवि शर्मा अक्षय पालिवार जितेन्द्र मोटवानी भगवानदास शबीर जाकिर हुसैन संदीप ठाकुर अजय सिसौदिया, राहुल ग्वाला, बच्चा कुमार, बाबु ग्वाला, दिपक बधेरवाल, नाहरू मेघवाल ने व्यापारियो की ओर से हस्ताक्षरीत एक मांग नपाध्यक्ष को सौपा और उनसे मेला अवधि बढाने की मांग की।
ये भी पढ़े – समाज को सशक्त बनाने में ज्योतिबाफुले का किरदार अहम रहा है – अनिल शर्मा