इंस्टाग्राम पर फैमस होने के लिए सार्वजनिक स्थान पर बम होने का प्रेंक कर आमजन को भयभीत करने के मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार में असामाजिक तत्वों एवं बदमाशान की निगरानी के तहत बलवीरसिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व गजेन्द्र सिह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में सोशल मीडिया सैल प्रतापगढ (साईबर सैल) तथा थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बन्जारा पुनि० के नेतृत्व में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फैमस होने के लिए आमजन को भयभीत करने वाली रिल्स को वायरल करने के मामले में दो व्यक्तियों को धारा 126-170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।
टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 27.11.2024 को जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के निर्देशानुसार सोशल मीडिया सैल (साईबर सैल) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखी जा रही निगरानी के दौरान प्रतापगढ बस स्टैण्ड पर बम होने का प्रैक वीडियो बनाकर आमजन में भय पैदा करने का वीडियो सामने आया। उक्त वीडियों के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। के आदेशानुसार सोशल मीडिया सैल द्वारा वीडियो बनाने वालो के सोशल मीडिया अकांउट से समस्त जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाधिकारी थाना प्रतापगढ दीपक कुमार बंजारा पु.नि. के द्वारा टीम का गठन किया जाकर उन युवकों की तलाश की गयी।
गठित टीम द्वारा दोनों युवकों इरफान पिता यूसूफ शेख उम्र 21 साल जाति मुसलमान निवासी बजरंगगढ
थाना हथुनिया व शहीद पिता रहीम शेख उम्र 20 साल निवासी बजरंगगढ़ थाना हथुनिया को डिटेन कर पुछताछ की गयी तो बताया कि हमने इस्टाग्राम पर फैमस होने के लिये बम होने का वीडियो बनाया था। विडियों में अफवाह फैला रहे थे व डरा धमका रहे थे की इस बैग के पास कोई मत जाना, इस बैग में बम रखा हुआ है। इस प्रकार दोनों लडकों द्वारा आमजन को भयभीत करने के लिए सार्वजनिक स्थान पर बम होने की अफवाह फैलाने और इंस्टाग्राम पर शेयर करने से आमजन में भय व्याप्त होने से कानून
व्यवस्था बिगडने की सम्भावना होने से दोनों युवकों को धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा दोनों लडकों के परिवारजनों को भी थाने पर तलब कर पांबद किया गया कि आप अपने बच्चों को समझाए कि इस तरह की अफवाह नही फैलाये। जिससें आमजन में भय व्याप्त हो एवं किसी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगडने जैसी स्थिति पैदा हो एवं आमजन से भी अपील की जाती है कि आप इस तरह के विडियों रिल्स को नही बनावे जिससे आमजन में भय व्याप्त हो अन्यथा इस प्रकार के विडियों बनाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही जायेंगी।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – सूने मकान में सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार