1 दिसंबर को पुनासा में आयोजित होगा वृहद स्वास्थ्य शिविर

1 दिसंबर को पुनासा में आयोजित होगा वृहद स्वास्थ्य शिविर

खंडवा

Shares

1 दिसंबर को पुनासा में आयोजित होगा वृहद स्वास्थ्य शिविर

एस.डी.एम. पुनासा ने शिविर की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

खण्डवा –  संभागायुक्त इंदौर संभाग के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार 1 दिसंबर को विकासखण्ड पुनासा के उत्कृष्ट स्कूल पुनासा में निःशुल्क वृहद् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर की तैयारियों के संबंध में बुधवार को जनपद पंचायत पुनासा के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी पुनासा श्री शिवम प्रजापति ने सभी सचिव, आगंनवाड़ी सुपरवाइजर, स्वास्थ्य सुपरवाइजर, शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक ली।
बैठक में एसडीएम श्री प्रजापति ने स्वास्थ्य शिविर का मुनादी, नारे लेखन, माईकिंग, कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अधिक से अधिक मरीजों को शिविर के बारे में जानकारी दें और उन्हें शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए जागरुक करें।
नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विभिन्न बीमारियों की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। इसमें इंदौर के निजी चिकित्सक एवं जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज खंडवा के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जायेगी। शिविर में मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., सोनोग्राफी, पैथोलॉजी जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी व दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण पत्र, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आवश्यक इंतजाम भी किये जायेंगे।
शिविर स्थल का एस.डी.एम. श्री प्रजापति ने किया निरीक्षण
      अनुविभागीय अधिकारी पुनासा श्री शिवम प्रजापति ने शिविर स्थल का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, स्टॉल व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, पेयजल व्यवस्था जैसी मूलभूत व्यवस्था भी देखीं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, शिशु एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग पंजीयन काउंटर बनाए जाएं। सीएमओ को टेंट व्यवस्था, साउंड, बिजली तथा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुनासा श्री अभिषेक त्रिवेदी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुनासा डॉ. रामकृष्ण इंगला, डॉ. योगेश सोनी सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

ALSO READ -  कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अपना घर की बालिकाओं के साथ होली मनाई 

ये भी पढ़े –भारत सरकार द्वारा किया गया बाल विवाह मुक्त अभियान का शुभारंभ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *