परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन ने किया कायाकल्प योजना के तहत निर्माणाधीन सीसी सड़क निर्माण का ओचक निरीक्षण

Shares

परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन ने किया कायाकल्प योजना के तहत निर्माणाधीन सीसी सड़क निर्माण का ओचक निरीक्षण

निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिये निर्देश

सिंगोली:- गुरुवार को नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 कोटा रोड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली को जोड़ने के लिए परिषद द्वारा कायाकल्प योजना के द्वितीय चरण के तहत 50 लाख रुपए की लागत के निर्माणाधीन सड़क मार्ग का परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा ने ओचक निरीक्षण किया और सड़क निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को किए जा रहे सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए इस दौरान अध्यक्ष श्री जैन ने कराये जा रहे सड़क निर्माण का बारीकी से निरीक्षण किया अध्यक्ष श्री जैन ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नगर के वार्ड क्रमांक 14 कोटा रोड से सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक कायाकल्प योजना के द्वितीय चरण के तहत 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण के पूर्ण हो जाने से नगर वासियों को आने-जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी वह आवागमन भी सुगम होगा अध्यक्ष जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं क्षेत्र के विकास पुरुष विधायक ओम प्रकाश सकलेचा के नेतृत्व में परिषद विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है और आने वाले समय में नगर में कई विकास कार्य भी शुरू करवाये जाएंगे निरीक्षण के दौरान उपयंत्री अंकित माझी निर्माण सभापति एवं पार्षद जीवन कुमार बलाई साथ में मौजूद थे।

ये भी पढ़े – सी एम राइज शासकीय उमावि अठाना के छात्र फरहान का राज्य स्तर के लिए चयन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment