समस्त जाटव जटिया पंचों को सूचित किया जाता है कि श्री राम जानकी मंदिर भाटखेड़ी की 6 माह की मीटिंग

Shares

समस्त जाटव जटिया पंचों को सूचित किया जाता है कि श्री राम जानकी मंदिर भाटखेड़ी की 6 माह की मीटिंग

मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं पंचों की सहमति से निर्णय लिया गया है कि श्री महामाया भादवा माता मैं मीटिंग दिनांक 22.12.2024 रविवार को सुबह 10:00 बजे मीटिंग करने का निर्णय लिया गया है इस मीटिंग में सभी गांव से पधारे हुए वरिष्ठ जन एवं कर्मचारी वर्ग की उपस्थिति में और भी विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा जैसे की हमारे समाज में भी कोई धर्मशाला हो सामूहिक सम्मेलन हो परिचय सम्मेलन हो तब जाकर हमारे गरीब वर्ग आगे बढ़ पाएगा इसलिए सभी पंचों से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है अपने गांव मैं श्री राम जानकी मंदिर भाटखेड़ी गांव का बुक है जिस किसी सज्जन के पास बुक है उसका सहयोग करके मंदिर के बकाया रुपए इस मीटिंग में जमा करवाए और हर गांव के एवं शहर के सभी कर्मचारी बंधु एवं वरिष्ठ जन इस मंदिर समिति वालों का सहयोग करें आप सभी से मेरी यही विनती है,

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – पुलिस वाहन को टक्कर मारने के मामले में 03 साल से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ बिना चिकित्सक क्लीनिक संचालित सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने मौके पर बंद करवाया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment