विजयपुर उपचुनाव में गोलीबारी कर दहशत फैलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ ने सौपा ज्ञापन

Shares

विजयपुर उपचुनाव में गोलीबारी कर दहशत फैलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ ने सौपा ज्ञापन

मल्हारगढ़ । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू जी पटवारी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक विपिन जी जैन के निर्देशानुसार मंगलवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारेबाजी कर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र परमार को सौपा ।
ज्ञापन का वाचन करते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है अपराधियों के हौसले काफी बुलन्द है पुलिस का खोप बिलकुल नही रहा है यह बिना किसी भय के अपराध कर रहे है और इन्हें भाजपा नेताओं का पूरा संरक्षण मिला हुवा है । हरिजन,आदिवासियों पर आए दिन जानलेवा हमले हो रहे है हमलों में कई लोगो की मृत्यु भी हो चुकी है लेकिन भाजपा की यह गूंगी बहरी सरकार कानों में तेल डालकर कुम्भकरिणीय नींद सोई हुई है । और अपराधों में प्रदेश नम्बर वन बना हुवा है ।
विजयपुर उपचुनाव में जमकर हिंसा की गई संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया यहां पर अनुसूचित जनजाति के लोगो पर गोलीबारी की गईं ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ द्वारा  19 नवम्बर को प्रातः 11,30 बजे विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जाती है।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव मुकेश निडर,विजेश मालेचा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार,लियाकत मेव,रामचन्द्र करुण, महामन्त्री अजित कुमठ,बाबुखा मेवाती,ईशरत शेख,सचिव,अरविंद सोनी किशनलाल चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,आबिद भाई,राहुल अहीर,पार्षद दिलीप तिवारी,मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंगेरी,सेक्टर अध्यक्ष खुमानसिंह सोनगरा,रणजीत सिंह दुग्गड़,मोहम्मद फारुक पठान,मो,तुफेन खान,मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

ALSO READ -  नगर परिषद मल्हारगढ एक पोधा मां के नाम पोधारोपण प्रारंभ किया गया।

ये भी पढ़े – नीमा समाज अध्यक्ष द्वारा किया गया दीपक नीमा का सम्मान।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment