भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित अकादमी एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन
मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के आदेश एवं प्राचार्य के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 की भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित अकादमी एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन दिनांक 18,19 नवंबर, 2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में किया गया l इस कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस दो प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर किया गया l सर्वप्रथम लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो प्रादेशिक, जनजातीय, शास्त्रीय लोकगीत विषय पर आधारित थीl इस प्रतियोगिता में दिनेश ने प्रथम स्थान, पलक ने द्वितीय स्थान और अर्जुन नागदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l द्वितीय प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जो भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित विषय पर आधारित थी, का आयोजन किया गया l जिसमें राधा गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर डॉ. संजय जोशी, प्रो. अपणा रे, डॉ. आयरिश रमनानी, डॉ. चंचल जैन, प्रो. राकेश कुमार कसवां, प्रो. अशोक कुमार प्रजापत, डॉ. कोमल चौधरी, प्रो. दिव्या सोनी, प्रो. तुषार सोनी, प्रो. पूजा पाटीदार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अशोक लक्षकार ने बताया, कि आज दिनांक को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं सहभागिता कर रहे सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया l आपने बताया, कि प्रतियोगिताओं के सभी प्रथम स्थान प्राप्त विजेता विद्यार्थी आगामी दिनों में आयोजित जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे l
डॉ. के. एल. जाट
प्राचार्य
स्वामी विवेकानंद शासकीय
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच
ये भी पढ़े – सी एम राइज शासकीय उमावि अठाना के छात्र फरहान का राज्य स्तर के लिए चयन