विधायक श्री परिहार ने 68वीं राज्य स्तरीय शालेय जूड़ो प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

Shares

विधायक श्री परिहार ने 68वीं राज्य स्तरीय शालेय जूड़ो प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

जिला स्तरीय प्रतियोगिता नीमच सिटी में हुई

नीमच 68 वीं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का अयोजन 18 से 21 नवंबर तक नीमच में किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न संभागों के 100 बालक, 90 बालिका, 50 कोच मैनेजर एवं 20 निर्णायक शामिल हों रहे हैं। सोमवार को इस प्रतियोगिता के उ‌द्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, पर्यवेक्षक लोक शिक्षण संचालनालय श्री डी.एस. धुर्वे,जिला शिक्षा अधिकारी, श्री सी.के. शर्मा, सहायक संचालक श्री मनोज जैन, सहायक संचालक शिक्षा श्री सुजानमल मांगरिया,जिला क्रीड़ा अधिकारी,श्रीमती सावित्री मालवीय भी उपस्थित थे।

मंचासीन अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. शर्मा, प्रतियोगिता संयोजक श्री बालकृष्ण बनौधा, जिला कीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय ने अतिथियों का स्वागत किया सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कियागया तथा सी.एम. राईज विद्यालय नीमच की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति म.ल.बा.शा.क.उ.मा.वि. नीमच सिटी की बालिकाओं द्वारा दी गई एवं जूड़ो के बालक-बालिकाओं द्वारा जूड़ो कला का एवं बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा का प्रदर्शन भरतसिंह कुमावत कोच के मार्गदर्शन में किया गया। विधायक श्री दिलीप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, कि पढ़ाई के अलावा ये सभी गतिविधियां एकाग्रत्ता एवं अनुशासन के साथ- हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है। अंत में सहायक संचालक श्री सुजानमल मांगरिया में ने आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े –कलेक्टर ने जिलाधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment