पंडित नेहरू ने दूरदर्शी नीतियों और प्रेरक नेतृत्व के जरिए भारत को सफलतापूर्वक आगे बढाया

Shares

पंडित नेहरू ने दूरदर्शी नीतियों और प्रेरक नेतृत्व के जरिए भारत को सफलतापूर्वक आगे बढाया

पंडित जी ने ‘आराम हराम’ का नारा  दिया था – अनिल शर्मा

मल्हारगढ़ । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू जी पटवारी के निर्देशानुसार,जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक विपिन जैन,कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया के मार्गदर्शन में गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ के कार्यालय पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाई ।
इस मौके पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री ओर आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी दूरदर्शी नीतियों और प्रेरक नेतृत्व के ज़रिए न केवल गम्भीर चुनोतियो पर काबू पाया बल्कि भारत को प्रगति के पथ पर सफलता पूर्वक आगे बढाया पंडित नेहरू के नेतृत्व में 1951 में पंचवर्षीय योजना शुरू की गई । ये योजना केंद्रीकृत ओर एकीकृत राष्ट्रीय विकास के लिए बनाई गई थी ।
शर्मा ने कहा कि नेहरू आधुनिक सोच के व्यक्ति थे,वे भारत को आधुनिक ओर सभ्य देश बनाना चाहते थे सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की उन्होंने प्राचीन हिन्दू संस्कृति को बदल दिया इसमे हिन्दू विधवाओं को बहुत मदद मिली इस बदलाव ने महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार दिए विरासत ओर संपति का अधिकार । शर्मा ने कहा कि पंडित नेहरू एक महान दूरदर्शी व्यक्ति थे वे एक नेता,राजनीतिज्ञ ओर लेखक भी थे वे भारत को हमेशा सफल देश बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने हमेशा देश की बेहतरी के लिए दिन रात काम किया उन्होंने आराम हराम का नारा दिया था ।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, जिला कांग्रेस के सचिव द्वय किशनलाल चौहान,भूपेंद्र महावर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा,दिनेश गुप्ता काचरियाचन्द्रावत,नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव,सेक्टर अध्यक्ष पंकज बोराना,अनिल मुलासिया,राहुल पाटीदार,मनसुख बोराना आदि मौजूद थे।

ALSO READ -  जाट क्षेत्र के श्रीपुरा चौराहे के नजदीक बच्चों से भरी हुई स्कूल बस रोड़ किनारे जमीन मे धसीं,बड़ा हादसा होते होते बचा

ये भी पढ़े – सीतामउ स्थित बलदेव सेनजी महाराज के मंदिर का जिर्णोदार होगा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment