वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ ने किया भगवान बिरसा मुंडा जयंती का आयोजन!
रतलाम – जनजाति आदिवासी समाज के मसीहा भगवान बिरसा मुंडा ने देश में आदिवासी समाज के लोगों के लिए जल,जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ आदिवासी समाज में एकता कायम कर अंग्रेजों से भी युद्ध लड़े ऐसे महान योद्धा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर रतलाम कार्यालय पर संपन्न हुए कार्यक्रम में वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारीयों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण की इस अवसर पर उज्जैन संभाग प्रभारी व भगवान बिरसा मुंडा गौरव दिवस नीमच कार्यक्रम के प्रभारी भेरूलाल खदेड़ा ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताएं कि हमें हमारी आदिवासी विलुप्त होती जा रही संस्कृति जो की भगवान बिरसा मुंडा की देन है को हमें एक जुट होकर उसे पुनः स्थापित कर हमारी संस्कृति को बचाए रखना होगा तभी हमें महसूस होगा कि हमने हमारे वीर शहीद आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा व अन्य सभी वीर शहीदों की शहादत को पहचाना है !
इस अवसर पर वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू सिंह भाभर, प्रदेश उपाध्यक्ष मानसिंह मईड़ा, उज्जैन संभाग प्रभारी भेरूलाल खदेड़ा, रतलाम जिला प्रभारी सुरजी भगोरा, जिला महामंत्री राजू खराड़ी व ग्राम पंचायत तितरी के समस्त पदाधिकारी एवं मातृ शक्ति ओर छोटे-छोटे बालक बालिकाएं उपस्थित रहीं !
उक्त जानकारी नीमच जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने दी!
ये भी पढ़े – सेना का जवान निकला युवती का हत्यारा