नीमच स्विमफ्लाय तैराकों का जलवा जारी

नीमच स्विमफ्लाय तैराकों का जलवा जारी

नीमच

Shares

नीमच स्विमफ्लाय तैराकों का जलवा जारी

देश की राजधानी में नीमच का झंडा लहराया

2 खिलाड़ियो ने 5 गोल्ड 3 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज़ सहित 9 मैडल जीते

नीमच- स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब नगर पालिका पूल के मात्र 12 वर्षीय रुद्रांशी संजय गहलोत एवं विकास देवीसिंह जाटव म प्र के दो एकलौते खिलाड़ी है जिनका चयन दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में हुआ एवं पिछले 9 माह से वही प्रेक्टिस करते हुए राजधानी दिल्ली एन सी आर के खिलाड़ियो को पटखनी देते हुए अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए । दिल्ली स्कूल स्टेट तैराकी प्रतियोगिता तालकटोरा तरण ताल में नीमच के स्टार खिलाड़ी रुद्रांशी संजय गहलोत कनावटी ने 50 मी बैक स्ट्रोक , 400 मी फ्री रिले , 400 मी मिडले रिले में गोल्ड मैडल तो 200 फ्री स्टाइल में सिल्वर मैडल पर जीत दर्ज की तो विकास देवीसिंह जाटव जेसिंगपुरा ने 400 मी मिडले रिले व,400 मी फ्री रिले में गोल्ड मैडल तो 100 मी बटर फ्लाय व 200 मी बटर फ्लाय में सिल्वर मैडल एवं 400 मी फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज़ मैडल जीत दिल्ली तैराकी के किले को फतह किया । वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी व मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया नीमच के तैराक देश के अलग अलग हिस्सों में होने वाली विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत रहे और नीमच को गौरान्वित कर रहे है । एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में 2 नन्हे तैराकों ने 9 मैडल जीते तो दूसरी और म प्र की राजधानी भोपाल में नीमच के मास्टर खिलाड़ी 38 से 52 वर्ष अलग अलग ग्रुप के 4 खिलाड़ी – विशाल शर्मा , डॉ मयंक राठौड़ , धीरेंद्र गहलोत एवं कैप्टन राकेश बंसल नीमच तैराकी को प्रमोट करते हुए मास्टर्स नेशनल प्रतियोगिता में जोर आजमा रहै है।

ALSO READ -  पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर नगर पालिका परिवार ने सामूहिक उजमनी मनाई संतगण प्रार्थना रैली में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने की सहभागिता

ये भी पढ़े – जे.के. सीमेंट द्वारा पुराने चुंगी नाका पर स्थित श्री हनुमान मंदिर एवं श्री शनिदेव मंदिर पर महाप्रसादी (भंडारे) का हुआ आयोजन!

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *