विधुत वितरण कम्पनी द्वारा बकायादारों के बैंक खाते होल्ड करवाने के निर्णय से आक्रोशित किसान एवं कांग्रेसजनों ने काले कानून को वापस लेने की मांग का सौपा ज्ञापन

Shares

विधुत वितरण कम्पनी द्वारा बकायादारों के बैंक खाते होल्ड करवाने के निर्णय से आक्रोशित किसान एवं कांग्रेसजनों ने काले कानून को वापस लेने की मांग का सौपा ज्ञापन

मल्हारगढ़ । मध्यप्रदेश विधुत वितरण कम्पनी द्वारा सिंचाई के बकायादारों के बैंक खाते होल्ड करवाने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ द्वारा किसानों के साथ शुक्रवार को दोपहर 1 बजे महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्री रवींद्र जी परमार एवं विधुत वितरण कम्पनी के डिविजनल इंजीनियर श्री जयपाल सिंह ठाकुर को नारेबाजी के साथ सौप कर यह काला कानून तत्काल वापस लेने की मांग की है।
ज्ञापन का वाचन करते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि विधुत वितरण कम्पनी एक काला कानून लेकर आई है जिसमे बकायादार किसानों के निजी खातों का लेन देन रुकवा दिया गया है जो कि किसी भी तरीके से न्यायसंगत न होकर तानाशाही पूर्ण निर्णय है।
बड़े बड़े उद्योगपतियो की तरफ विधुत वितरण कंपनी के लाखों रुपया बकाया है उनसे कभी सख्ती नही की जाती उल्टे उनके बिल माफ भी किये जाते है मतलब “सुई को तो फांसी ओर तलवार को माफी”यह नही चलेगा किसान,गरीब,मजदूर,छोटे व्यापारियों पर वसूली को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है कई जुल्म ढाए जाते है जो सरासर गलत है यह लोग थोड़ी थोड़ी बचत करके बैंक में राशि इसलिए जमा करवाते है कि बच्चो की पढ़ाई लिखाई के साथ ही बीमारी व पारिवारिक कार्यो में यह राशि काम आसके पर ऐसे में इनके खाते होल्ड करवाना तानाशाही है।महंगाई चरम पर है बेमौसम बारिश से फसले चौपट होगई है किसान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है उपज के वाजिव दाम नही मिल रहे है ऐसे में बकायादारों के होल्ड पर किये गए खातों से तत्काल होल्ड हटाया जाए किसानों के पास राशि आते ही वह बकायाराशि का भुगतान भी करेंगे इस काले कानून को तत्काल वापस लिया जाए।
डिविजनल इंजीनियर से भी मिले कांग्रेसनेतागण
अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपने के पश्चात कांग्रेसनेतागण विधुत वितरण कम्पनी के डिविजनल इंजीनियर श्री जयपालसिंह ठाकुर से भी मिले व उन्हें भी ज्ञापन सौपकर काला कानून वापस लेने की मांग की इस मौके पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजित कुमठ ने घरेलू उपभोक्ताओं के खपत से ज्यादा बिल आने का मुद्दा भी उठाया व बताया कि पहले जब बल्ब जलते थे तब बिल कम आते थे विभाग के कहने पर की एलईडी लगाई खपत कम होगी उपभोक्ताओं ने एलईडी लगाई उसके बाद भी बिल चार गुना आरहे है यह उपभोक्ताओ की जेबो पर डाका है।

इस मौके पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लियाकत मेव,रामचन्द्र करुण, महामन्त्री बाबुखा मेवाती,सचिव किशनलाल चौहान नागेश्वर चौहान,वरिष्ठ कांग्रेसनेता नेमीचंद डाका,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव,कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती,मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा,दशरथ,बबलू सिंह, माधुलाल,नागेंद्र मालेचा,बालूराम डाँगी,अनिल गायरी,भगतराम गायरी सहित कई किसान व कांग्रेसजन मौजूद थे।

ये भी पढ़े – इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर पर हुआ अन्नकूट का आयोजन, 6 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण की

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment