बरड़िया जागीर के शा. मा. वि. में स्वास्थ्य शिक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न

Shares

बरड़िया जागीर के शा. मा. वि. में स्वास्थ्य शिक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न

भादवामाता । समिपस्थ गांव बरड़ियाजागीर के शासकिय माध्यमिक विधालय में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपल्यारावजी के डाँ. मुकेश राठौड़ के द्वारा सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वस्थ्य रहने के लिये स्वास्थ शिक्षा में प्रशिक्षित किया । छात्रों को मलेरिया, डेंगू, बुखार, सर्दी, जुखाम, खांसी, पिलिया, टी. बी. दस्त व पोलियो जैसी बीमारियाें से कैसे बचाव करना है विस्तार से बताया । साथ ही बच्चों को खाने से पुर्व व शोच के बाद साबुन से हाथ धोने, बासी भोजन न करने, प्रतिदिन नहाने, साफ कपड़े पहनने और प्रतिदिन याेग करने कि समझाइस दी व बिमारी होने पर आयुर्वेदिक दवाओं के उपयोग करने कि सलाह दी । बच्चों ने भी स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में प्रश्न पूछे जिनका समाधान डाँ. राठौड़ द्वारा किया गया । इस दौरान विधालय का समस्त स्टाप उपस्थित था।

ये भी पढ़े – राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

Shares
ALSO READ -  1990 व 1992 में रामलला मंदिर बनाने की भावना लेकर कारसेवक के रुप में बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने में प्रत्यक्षदर्शी रहे सिंगोली के कारसेवकों का सम्मान किया गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment