उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा गौरक्षार्थ संकल्प की शपथ दिलाई

Shares

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा धुंधडका गौशाला में गोवर्धन पूजा की

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा गौरक्षार्थ संकल्प की शपथ दिलाई

मन्दसौर – उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ग्राम धुंधडका में अखिलानंद ग्रामीण गौशाला परिसर में गोवर्धन पूजा में सम्मिलित हुए।
इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, मन्दसौर विधायक श्री विपिन जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बंसत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, जिला अधिकारी, गोशाला कर्मचारी, ग्रामीण जन, पत्रकार उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने गोवर्धन पूजा के बाद उन्होंने गाय की पूजा की एवं गुड़ के लड्डू खिलाए। साथ ही उन्होंने गौशाला का अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाएं भी देखी।
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा कहा कि मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ हैं। इच्छा शक्ति के साथ कार्य करें। गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिले में सभी जगह गौवर्धन पूजा की जा रही है। सभी अपने घर एक गाय जरूर पाले। जिस गाय को हम मा कहते है। उसका सम्मान करें। सभी गौशाला के लिए मदद करें। सरकार और जनता मिलकर यह कार्य करें।
सासंद श्री गुप्ता ने कहा कि सभी अपने घर गाय जरूर पाले। गाय परिवार का सदस्य होती है। मन की भाषा को समझती है, गायों की बहुत अच्छे से सेवा करें।
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि गाय की सेवा व सम्मान करें। गाय की पूजा करें। गाय की अच्छे से सेवा कर रहे है। गौ सेवक को धन्यवाद दिया।
मन्दसौर विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि सभी गाय की सेवा करें। गौशाला में काम करने वालों के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान गौ सेवा में सराहनीय कार्य करने वालों एवं दानदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा गौरक्षार्थ संकल्प की शपथ दिलाई गई । रक्षा संकल्प मैं अपने प्रत्येक घर/खेत/फैक्ट्रियों/फार्म हाउस आदि में गाय रखूंगा यदि रखने की संभावना नहीं होगी तो किसी गौशाला में गौवंश को गोद लेकर उसके रख-रखाव में सहयोग करूंगा। प्रतिदिन गोग्रास/रोटी अथवा 10/-₹ श्रद्धा अनुसार निकालूंगा, उसे गौशाला में दूंगा। अधिक मूल्य देकर भी देशी गाय के दूध, दही, घी का प्रयोग करूंगा। अपने परिजनों व बच्चों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ एवं सभी मांगलिक कार्य या पुण्यतिथि व श्राद्ध आदि अवसरों पर गौसेवा राशि निकाल कर, गौशाला में भेट स्वरुप दूंगा। भोजन अवशेष पॉलिथीन में डालकर नहीं फेंकूंगा तथा इस संबंध में अन्य लोगों को भी समझाईश दूंगा। कार्यक्रम के बाद अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया।

ये भी पढ़े – स्थापना दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment