धुमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा पर्व खूब छुड़ाए गए पटाखे,आतिशबाजी

Shares

दो दिन दिवाली का पर्व हर्ष उल्लास से मनाने के बाद

धुमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा पर्व खूब छुड़ाए गए पटाखे,आतिशबाजी

सिंगोली:- कार्तिक अमावस्या के चलते लोगों में दो दिन दिवाली का हर्ष उल्लास रहा। लोगों ने अमावस्या पर मां लक्ष्मी की पूजा कर त्योहार मनाया। दीपक जलाए और आतिशबाजी की। देर रात तक मिठाईयाँ, उपहार बांटने का सिलसिला चलता रहा।

दिवाली के त्योहार पर अमावस्या की तिथि के चलते दिवाली की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। यही वजह रही कि लोगों ने 31 अक्तूबर के अलावा 1 नवम्बर को भी त्योहार मनाया। शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की गई।
लोगों ने अपने-अपने घरों को दिपक विधुत लाइटिंग रोशनी से सजाया। पूजन के बाद उपहार मिठाईयाँ बांटे गए और देर रात तक पटाखों आतिशबाजी का सिलसिला चलता रहा। शनिवार को सिंगोली अंचल में गोवर्धन पूजा पर्व धुमधाम से मनाया गया।

गोवर्धन पुजा पर आतिशबाजी करते हुए गौपालकों ने अपने अपने घरो के बाहर गोवर्धन पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की नारायण गोशाला कछाला में भी गोवर्धन पूजा मनाई गई।

दिवाली की खुशियां कस्बे छाई रही बाजारों में दिवाली पर भीड़ रही। ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। सुबह परिजनों के साथ अपने-अपने आराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई। सिंगोली में जैन समाज के श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर का 2551वां निर्वाण महोत्सव मनाया एवं निर्वाण लाडू चढ़ाकर भगवान महावीर स्वामी की विशेष पूजा अर्चना करके दिवाली मनाई गई।

सिंगोली अंचल व देहात क्षेत्र में अधिकांश लोगों ने दिवाली मनाई। बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही और ग्राहकों ने मिठाई व पटाखें और अन्य सामान की जमकर खरीदारी की। मंदिरों व घरों और प्रतिष्ठानों पर दिए व मोमबत्तियां जलाई गई। पटाखे भी जलाए गये

दुकानदारों के लिए दो दिन की दिवाली ने किया मंगल
क्षैत्र में दिवाली पर पटाखों और आतिशबाजी से आसमान पूरे रात रंगीन रहा। मकानों पर सजी टिमटिमाती झालरों ने मन मोह लिया। दो दिन की दिवाली मिठाई, गिफ्ट, झालरों और पटाखे वालों के लिए मंगल कर गई। देव-पितृ स्थानों पर परंपरागत हवन-पूजन किया गया। दूरस्थ शहरों में रहने वालों ने पैतृक गांवों में देव स्थान पर आकर दिवावली व गोवर्धन जी की पुजा अर्चना कर सभी ने सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की!

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – गोवर्धन की पूजा कर गोवंश को लापसी खिलाई।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment