स्थापना दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम

Shares

स्थापना दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम

देशभक्ति के गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया

मंदसौर – मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही जिले में गरीब बस्तियों में बच्चों को पटाखा वितरण, मिठाई वितरण, अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश गान के साथ किया गया। मध्यप्रदेश गान के पश्चात गजल गायन, गीत गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई। शानदार प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के पश्चात प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का सम्मान किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, डीएफओ श्री संजय रायखेरे, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एएसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, मंदसौर एसडीम श्री शाक्य सहित बड़ी संख्या में दर्शक, पत्रकार मौजूद थे।

ये भी पढ़े – कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने वृद्धाश्रम एवं विक्षिप्त महिला आश्रम में जाकर पटाखे बांटे

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment