जिला परियोजना अधिकारी चन्द्रप्रकाश धारवे ने सरवानिया पहुंच कर शासन की योजनाओं की समीक्षा की।

Shares

जिला परियोजना अधिकारी चन्द्रप्रकाश धारवे ने सरवानिया पहुंच कर शासन की योजनाओं की समीक्षा की।

निर्माण कार्यों के साथ साथ भुमि अधिग्रहण हेतु शासकीय जमीन देखी।

शहर के प्रसिद्ध श्री काल भैरव मुक्ति धाम का अवलोकन भी किया।

सरवानियां महाराज। कलेक्टर जिला शहरी विकास चन्द्रप्रकाश धारवे ने बुधवार दोपहर को नगर परिषद सरवानियां महाराज में निर्माणाधीन कार्यो का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा को दिये।
कलेक्टर डुडा श्री धारवे ने परिषद की आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शासकीय जमीन एवं ट्रेचिंग ग्राउंड से लगी शासकीय जमीन तथा उपरेड़ा रोड़ से लगी हुई सरकारी अस्पताल की पिछे की शासकीय जमीन का मौका मुआयना कर जनहित में परिषद के पक्ष में अधिग्रहण करने के निर्देश हल्का पटवारी विनोद राठौर को दिये।
अपर कलेक्टर चन्द्रप्रकाश धारवे ने निर्माणाधीन सीसी रोड जावी रोड़ से नवीन सब्जी मंडी तक बन रही सीसी तथा पुराने शमशान घाट को जोड़ने वाले रास्ते तथा ट्रेचिंग ग्राउंड तथा फायर स्टेशन की जमीन आवंटन को लेकर मोका मुआयना किया। इस दौरान मोटा खरा में बने स्व विरेन्द्र कुमार सखलेचा सामुदायिक भवन को भी देखा। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की स्थिति, पीएम स्व निधि, आवास योजना, सीएम हेल्पलाइन, वसुली समीक्षा कर वसूली अभियान में तेजी लाने के निर्देश राजस्व प्रभारी को दिए।इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह जैन, सीएमओ गिरीश शर्मा, पटवारी विनोद राठौर, इंजिनियर राकेश चौहान , नपा कर्मचारी श्रवण प्रजापत, सफाई इंचार्ज राजेश छपरीबंद , सफाई शाखा मनीष गोयल , नपा कर्मचारी घनश्याम पाल, सोरव जैन, चोकीदार जगदीश सालवी, कन्हैयालाल मैघवाल उपस्थित थे।


श्री धारवे ने देखा काल भैरव मुक्ति धाम

अपर कलेक्टर चन्द्रप्रकाश धारवे ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा के बीच शहर के प्रसिद्ध श्री काल भैरव मुक्ति धाम का अवलोकन किया। धारवे ने मुक्ति धाम के लकड़ी भण्डार , उपलब्ध साधन , संसाधन और पर्यावरण संरक्षण, छायादार वृक्ष, फूलदार पोंधो की जानकारी ली तथा रजिस्टर्ड समिति के कार्यों को देखकर संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की। इस दौरान श्री धारवे ने मुक्ति धाम परिसर में सीएमओ गीरीश शर्मा को पाथवे निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश भी दिए। इस दौरान समिति अध्यक्ष हेमंत पुरोहित , उपाध्यक्ष रामदयाल सुथार, पुर्व कोषाध्यक्ष दिनेशचंद्र मकवाना, वरिष्ठ सदस्य माणकलाल धोबी, गणेश माली, तेजराम वैद्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर समिति की और अध्यक्ष हेमंत कुमार पुरोहित ने अपर कलेक्टर चन्द्रप्रकाश धारवे का दुपट्टा डाल कर स्वागत कर अगवानी की।


डीएम श्री चंन्द्रा के निर्देश पर किया दौरा

जिला कलेक्टर हिमांशु चंन्द्रा ने पिछले दिनों जिले की सभी नगरीय निकायों का दौरा कर शासन की योजनाओं निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश अपर कलेक्टर डुडा शहरी विकास नीमच को दिये थे। श्री चंन्द्रा ने एक एक नगरी निकाय का दौरा कर शासन की योजनाओं तथा निर्माण कार्यों तथा शासकीय सार्वजनिक उपयोग की जमीनों के अतिक्रमण हटाने तथा जमीन अधिग्रहण करने संबंधी मामलों की मोका स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू करने संबंधी निर्देश जारी किए गए थे।
अपर कलेक्टर एवं शहरी जिला विकास परियोजना अधिकारी चन्द्रप्रकाश धारवे ने बताया कि डीएम के निर्देश पर रुटीन दौरा किया है जिसमें शासन की योजनाओं के साथ साथ निर्माण कार्य, भुमि अधिग्रहण, वसुली समीक्षा सहित अन्य स्थानों का दौरा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

ये भी पढ़े – वन विभाग ने 80 क्विंटल गीली लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुऐ दो अपराधीयों को पकड़ा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment