वन विभाग ने 80 क्विंटल गीली लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुऐ दो अपराधीयों को पकड़ा

Shares

वन विभाग ने 80 क्विंटल गीली लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुऐ दो अपराधीयों को पकड़ा

सिंगोली:- दिनांक 23/10/2024 को श्रीमान वनमंडला अधिकारी श्री एस के अटोदे एवं उप वनमंडला अधिकार श्री दशरथ अखंड के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकार पी एल गहलोत के मार्गदर्शन में
मुखबिर की सूचना पर पांडुकुडी से झांतला के बीच यूकेलिप्टस की 80क्विंटल गीली लकड़ी अवैध परिवहन करते ट्रक नंबर RJ02GA5280 को जप्त कर और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया 1)सलीम पिता अब्दुल निवासी ग्राम जमीतपुरा तहसील तालेड़ा जिला बूंदी राजस्थान 2) रणजीत पिता बाबूलाल मेघवाल निवासी ग्राम जमीतपुरा तहसील तालेड़ा जिला बूंदी राजस्थान प्रकरण पंजीबद्ध किया वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र सहायक ताल श्री बापुलाल दायना वनरक्षक नयन मालवीय वनरक्षक निरंजन पाराशर वनरक्षक सदा शिव धाकड़ उड़ान दस्ता चालक दिनेश और बबलू सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा !

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झांतला में शिक्षक व शिक्षिकाओं का विदाई समारोह संपन्न।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment