नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामुदायिक भवन के पास खुले कुवें में गिरी गाय को ग्रामीणों की सूझबूझ और मदत से निकाला बाहर।

Shares

नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामुदायिक भवन के पास खुले कुवें में गिरी गाय को ग्रामीणों की सूझबूझ और मदत से निकाला बाहर।

जीरन नगर परिषद ने चिताखेड़ा दरवाजा स्थित सामुदायिक भवन के पास पीने के पानी में उपयोग में आने वाले कुवे की दुर्दशा कर पूरे कुवे को कचरे और नाले के गंदे पानी से भर दिया वही चारो ओर गंदगी का अंबार लगा है यही नहीं कुवे को खुला छोड़ दिया जो आने वाले भविष्य में हादसे के लिए तैयार है।जिसका जिताजागता प्रमाण आपके सामने है। खुले कुवे में कचरा देख खाने के वस्तु को देख बेजुबान गोमाता कुवे में गिर गई वही पर कुछ दूरी पर आसपास मौजूद लोगों ने जब गाय को कुवे में गिरा देख तुरंत गाय को निकालने के लिए प्रबंध कर गाय को निकाला और यदि गाय को निकालने में थोड़ी देर होती तो गाय डूब जाती। यदि जल्दी ही नगर परिषद द्वारा कुवे को लेकर निराकरण नही किया गया तो आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा सर्वे कर नगर में ऐसे स्पॉट जहाँ कभी भी कोई दुर्घटना होने की प्रबल संभावना हो उनको चिन्हित कर उनके निराकरण किया जाना चाहिए जो नगर की जनता और खास कर छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

सामुदायिक भवन के पास में कुवे की बात आपसे ही पता चली है। अभियान के समय मेने स्टाफ से पूछा था कि ऐसा कोई कुआ बावड़ी जो वीरान हो और हादसा होने जैसी स्थिति में है तो मुझको बताया गया था कि ऐसी कोई जगह नहीं है। अच्छी बात है कि आपकी मदत से हमे जानकारी मिली तुरन्त ही जगह पर निरीक्षण कर समाधान किया जाएगा।

नन्दलाल प्रजापति सीएमओ नपा जीरन

ये भी पढ़े –  किसानो के लिए खुश खबर सिंगोली कृषि उपज मण्डी मैं फसलो की खरीदी हुई शुरू

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment