रतनगढ़ घाट में सीमेंट पोल लदा ट्रेलर हुआ अनियंत्रित, रेलिंग से टकराकर रुका,
चालक की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा,
सिंगोली। रतनगढ़ घाट में बुधवार रात करीब 9 बजे सीमेंट के विद्युत पोल लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। हालांकि चालक की सूझबूझ से ट्रेलर घाट की रेलिंग तोड़ने के बाद रुक गया वरना, वरना घाट से गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के मुताबिक पाली राजस्थान पासिंग ट्रेलर जयपुर से सीमेंट के विद्युत पोल लदान कर सिंगोली रतनगढ़ के रास्ते चित्तौड़गढ़ जिले के जावदा की ओर जा रहा था, तब ही रतनगढ़ घाट में ब्रेक फेल होने से ट्रेलर अनियंत्रित हो गया, हालांकि बड़ा हादसा घटित होता उससे पूर्व चालक ने ट्रेलर को रेलिंग से टकरा कर रोक दिया।
हालांकि रेलिंग से टकराने से जहां रेलिंग सहित घाट में लगे संकेतक भी टूट गए, वहीं वाहन में भी काफी नुकसान हुआ है।,
खैर जो भी लेकिन चालक ने अगर वाहन टकराने में तत्परता नहीं दिखाई होती तो, बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो वाहन तेज गति से लुढ़कता हुआ रेलिंग से टकरा कर रुक गया, यदि वाहन नहीं रुकता तो वह सीधे घाट से आवास कालोनी की ओर गहरी खाई में गिरता।
ये भी पढ़े – मोरवन में सजा श्याम दरबार विशाल श्याम भजन संध्या हुई सम्पन्न