विजयादशमी के पर्व पर सिंगोली कस्बे में निकला आरएसएस का पथ संचलन,
स्कूल परिसर में हुआ बौद्धिक
सिंगोली । कस्बे में शनिवार को विजयादशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन निकाल कर अपना 99 वा स्थापना दिवस मनाया। इससे पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में संघ पदाधिकारियों ने बौद्धिक संपन्न कराया।
शनिवार दोपहर मिली जानकारी के अनुसार स्वयं सेवक पूरे अनुशासन के साथ संघ के पथ संचलन में शामिल हुए। इससे पूर्व प्रातः 8 बजे सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ कार्यकर्ता पूर्व वेशभूषा में एकत्रित हुए। जहां कतारबद्ध खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया तथा धर्म ध्वजा फहराने के बाद कस्बे के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के दौरान कस्बे में जगह-जगह नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। इस बार अभिनव प्रयोग के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा जेसीबी पर चढ़कर स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान कार्यकर्ता कंधे पर डंडा रखकर कदम ताल करते चल रहे थे।जबकि आधा दर्जन कार्यकर्ता बैंड बजाते चल रहे थे। अंत में करीब 11 बजे पुनः सरस्वती शिशु मंदिर परिसर पहुंचे पथ संचलन का समापन हुआ।
पथ संचलन से पूर्व स्कूल परिसर में संघ पदाधिकारी एवं समग्र ग्राम विकास जिला सह संयोजक अनील जी मालवीय ने बौद्धिक विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। पथ संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।