ग्राम पालसोड़ा में दुर्गावाहिनी ने निकाली मानवंदना यात्रा, नगरवासियों ने जमकर की पुष्प वर्षा

Shares

ग्राम पालसोड़ा में दुर्गावाहिनी ने निकाली मानवंदना यात्रा, नगरवासियों ने जमकर की पुष्प वर्षा

पालसोड़ा: पुण्य श्लोक माँ अहिल्याबाई होल्कर की त्रि जन्म शताब्दी एवं रानी दुर्गावती की पंच जन्म शताब्दी के अवसर पर जिले के जीरन प्रखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पालसोड़ा में मानवंदना यात्रा निकालीं गई, वहीं अतिथियों के द्वारा शस्त्र पूजन किया गया, जिसमें बौध्दिक वक्ता श्रीमती रेखा दीदी सोनी रही, दीदी श्रीमति सोनी द्वारा बहनों को बताया कि रानी अहिल्याबाई और दुर्गावती के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर सभी दुर्गा रूपी बहनों को जीवन में शस्त्रों और शास्त्र दोनों की शिक्षा लेना आवश्यक हैं| हिन्दू संस्कृति की, परंपराओं की, संस्कारों की, नारी शक्ति के आत्म स्वाभिमान और मान बिंदुओं की रक्षा के लिए आज हमें शस्त्रों को माँ दुर्गा की तरह अपने हाथों में धारण करना होगा | हम अबला नहीं सबला हैं |अतिथियों में विभाग संयोजिका श्रीमती टीना दीदी शर्मा, जिला संयोजिका पूजा दीदी सोनगरा, सह संयोजिका रंजना दीदी रावत रहे ! कार्यक्रम का संचालन कुसुम दीदी ने किया | मान वंदना यात्रा में दूर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता बहने, बजरंग दल जिला सहसंयोजक अनिल सिसोदिया, कमलदास बैरागी, बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ! गांव में 75 स्थानों पर बहनो का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया I यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा से जमकर स्वागत किया गया, नगर में यात्रा के बाद समापन गांव में स्थित भेंसासरी माताजी मंदिर पर हुआ !

ये भी पढ़े – एक तरफ चल रहा नवरात्रि का दौर तो दूसरी तरफ लगा मोड़ी माता मन्दिर प्रांगण में अवव्यस्थाओ का अंबार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment