मां भवानी गरबा मंडल में शस्त्र पूजन के बाद शस्त्र के साथ हुआ गरबे का आयोजन

Shares

मां भवानी गरबा मंडल में शस्त्र पूजन के बाद शस्त्र के साथ हुआ गरबे का आयोजन

आज दशहरे पर शाम को 5 बजे मां के दरबार में महाप्रसादी का आयोजन

नौ दिनों की आराधना के बाद आज रात में माता का होगा विसर्जन

मंदसौर। शहर सहित देश में भर में शारदीय नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी के चलते हैं मंदसौर शहर के प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां भवानी गरबा मंडल कैलाश मार्ग श्री जंगली हनुमान समिति द्वारा माताजी की प्रतिमा स्थापित की गई, एवं नौ दिनों तक माता की आराधना की गई। सप्तमी के दिन मां के दरबार में नारी शक्ति द्वारा शस्त्र पूजन किया गया एवं  नारी शक्ति द्वारा शस्त्र को अपने हाथों में लेकर गरबा खेला गया। नारी शक्ति द्वारा अपनी ताकत का परिचय दिया गया। अष्टमी के दिन मां के दरबार में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया ड्राइंग प्रतियोगिता में छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा मां के 9 ही दिन के स्वरूप सहित माता का वर्णन किया गया। और मां भवानी गरबा मंडल समिति द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को इनाम दिया गया इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढक़र के भाग लिया।
– महाप्रसादी का अयोजन आज
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता की नो दिनों की आराधना के बाद आज दशहरें पर्व पर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। महाप्रशादी का आयोजन आज शाम को 5 बजे शुरू होगा। आप सभी माता के भक्तों से मां भवानी गरबा मंडल कैलाश मार्ग श्री जंगली हनुमान समिति के सभी सदस्य ने निवेदन किया है की आप सभी माता के भक्त अधिक से अधिक संख्या में पधारें और महाप्रसादी का लाभ लें। एवं मां भवानी गरबा मंडल में जो माताएं बहने नौ दिनों से गरबा खेल रही थी उन माता तथा बहनों एवं छोटी बालिकाओं को मां भवानी गरबा मंडल समिति द्वारा महाप्रशादी आयोजन के बाद इनाम वितरित किया जाएगा। इसके पश्चात माता का विसर्जन किया जाएगा। उक्त जानकारी पत्रकार उमेश सुहाना द्वारा दी गई।

ये भी पढ़े – मां के जयकारों के बीच भादवा माता के लिए निकली सायकल यात्रा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment