आदिवासी गांव वरदल में कांग्रेसजनों ने कन्या पूजन कर करवा भोजन
प्रदेश महिलाओं एवं बच्चियों पर दुराचार में नम्बर वन – परशुराम सिसौदिया
मल्हारगढ़ । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू जी पटवारी के निर्देशानुसार,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक श्री विपिन जी जैन के निर्देशानुसार 8 अक्टूम्बर मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी परशुरामजी सिसौदिया की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा की अगुवाई में तहसील के अंतिम छोर के आदिवासी गांव वरदल में सर्वप्रथम कन्याओं के तिलक लगाकर,पांव पखारे,पूजन किया आरती उतारकर भोजन प्रशादी कर वाई।
इस मौके पर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे परशुरामजी सिसौदिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है प्रदेश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगो की शरण स्थली बन चुका है । प्रदेश में बच्चियों व महिलाओं के साथ होरहे दुराचार में प्रदेश नम्बर वन है महिलाएं व बच्चिया घर से निकलने में डरने लगी है । भाजपा सरकार के डिप्टी सीएम श्री जगदीश जी देवड़ा के ईर्द गिर्द रहने वाले व साथ मे एक टेबल पर बैठकर भोजन कर रहे है व्यक्ति नशे के सौदागर है नशे में ही व्यक्ति गलत काम करता है डिप्टी सीएम देवड़ा जी का इन्हें वरद हस्त प्राप्त है,सिसौदिया ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण है जिसमे अवैध कामो में लिप्त लोगो का देवड़ा जी से सीधा जुड़ाव है और यह बात इन्हें भी मालूम है पर पकड़े जाने पर देवड़ा जी पहले तो उनके साथ गलबहियां करते है बाद में उन्हें पहचानने से भी मना कर देते है ।
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू जी पटवारी ने महिलाओं एवं बच्चियों पर होरहे दुराचार की लगातार बढ़ रही घटनाओं को काफी गम्भीरता से लिया है और पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस आंदोलनों के माध्यम से इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार को जगाने का काम कर रही है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव,तुलसीराम पाटीदार,कांग्रेस नेता विजेश मालेचा,महामन्त्री पवन पाटीदार,सचिव किशनलाल चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया,किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार,कांग्रेस नेता भेरूलाल पप्पू गुर्जर,सेवादल के नागूसिंह शक्तावत आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़े – श्री प्रहलाद गर्ग फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर में 213 मरीजो ने कराया परीक्षण