कृषि उपज मंडी में आंखों की देखभाल पर मंदसौर यूनिवर्सिटी ईएनटी डिपार्टमेंट द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन

कृषि उपज मंडी में आंखों की देखभाल पर मंदसौर यूनिवर्सिटी ईएनटी डिपार्टमेंट द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन

मंदसौर

Shares

कृषि उपज मंडी में आंखों की देखभाल पर मंदसौर यूनिवर्सिटी ईएनटी डिपार्टमेंट द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन

मंदसौर। शालक्य विभाग द्वारा नेत्रदान दिवस, वर्ल्ड साइट डे और आंखों की चोट से बचाव माह के अवसर पर लोगों को आंखों की सेहत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को आंखों की देखभाल के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।
वर्ल्ड साइट डे 2024 के तहत, लोगों को आंखों की देखभाल और उनकी सेहत को बनाए रखने के तरीके बताए गए। वहीं, आंखों की चोट से बचाव माह के अंतर्गत, कृषि उपज मंडी के किसानों को उनके कार्यस्थल पर होने वाले संभावित खतरों जैसे कांटों से चोट, लकड़ी की टहनी, पशुओं के सींग, और उर्वरक, एसिड/स्पिरिट जैसी खतरनाक रसायनों से होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, इन खतरों के संपर्क में आने पर प्राथमिक उपचार के बारे में भी विस्तार से समझाया गया।
कार्यक्रम के दौरान एक नेत्रदान जागरूकता रैली भी आयोजित की गई, जिसमें नेत्रदान के महत्व पर जोर देने वाले नारे लगाए गए ताकि लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जा सके। पूरी मंडी में यह रैली निकाली गई ताकि संदेश सभी तक पहुँच सके। कुछ लोगों ने नेत्रदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
इस कार्यक्रम को लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और उन्होंने मंडी परिसर में ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की मांग भी की। इस पहल के माध्यम से लोगों को आयुर्वेद द्वारा आंखों और ईएनटी (कान, नाक, गला) रोगों के विशेष प्रबंधन के बारे में भी जानकारी मिली।
रैली के दौरान भी कुछ मरीजों ने अपनी आंखों से जुड़ी शिकायतों, मोतियाबिंद आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस आयोजन का नेतृत्व शालक्य तंत्र विभाग द्वारा किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. प्रवेणा पी. नायर (एचओडी), डॉ. कपिल मेहर, डॉ. अथिरा रोश अन्य नाम जो शामिल डॉ दीपक यादव मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. सुसान्त मकसेन शैक्षणिक प्रभारी, डॉ. लोकेंद्र सोलंकी शामिल थे।

ALSO READ -  सेमली चन्द्रावत गाव में उबड़ खाबड़ सड़क से हो रहे ग्रामीणजन सहित स्कूली विद्यार्थी भारी परेशान, नही हुआ अभी तक समस्या का समाधान

ये भी पढ़े – जय मां जगदम्बे गरबा मंडल पारसधाम खिलचीपुरा में पत्रकारों ने की मातारानी की आरती

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *