एक तरफ चल रहा नवरात्रि का दौर तो दूसरी तरफ लगा मोड़ी माता मन्दिर प्रांगण में अवव्यस्थाओ का अंबार

एक तरफ चल रहा नवरात्रि का दौर तो दूसरी तरफ लगा मोड़ी माता मन्दिर प्रांगण में अवव्यस्थाओ का अंबार

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

एक तरफ चल रहा नवरात्रि का दौर तो दूसरी तरफ लगा मोड़ी माता मन्दिर प्रांगण में अवव्यस्थाओ का अंबार

मोड़ी :- आरोग्य स्थल श्री महामाया मोड़ी माता मंदिर पर चल रही नो दिवसीय शारदीय नवरात्रि में लग रही एक तरफ प्रातः काल से भक्तो की भीड़ । तो दूसरी तरफ लग रहा अवव्यस्थाओ का अंबार साथ ही मन्दिर समिति सदस्य एवं पुलिस प्रशासन मौजूद होने के बावजूद भी इस तरह पहुँच रही मन्दिर प्रांगण में बने माताजी के मेन गेट के सामने दिनभर टूव्हीलर -ओर फोरव्हीलर खड़ी होती इस तरह गाड़िया जिससे कि दूर दराज से आने – जाने वाले भक्तों ओर बुजुर्ग महिला पुरुषों को मन्दिर परिसर में दर्शन को लेकर दिनभर होती पैदल आने जाने ओर निकलने में भारी परेशानियां ।

क्या कल से हो पायेगी गाड़ीयो की पार्किंग व्यवस्था या इसी तरह अष्ठमी तक भी मन्दिर प्रांगण में लगेगा गाड़ियों का मेला । जिसके चलते मन्दिर समिति सदस्य और पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि अतिशीघ्र ही इस ओर ध्यान लगाये एवं मन्दिर प्रांगण से बाहर गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था करवाये ताकि दूर दराज से आने जाने वाले भक्तों को दर्शन को लेकर मंदिर परिसर में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और सभी दूर दराज एवं आसपास क्षेत्र से आने जाने वाले भक्तजन आराम से माता के मंदिर तक पहुँच सके ओर माता रानी के दर्शन कर सके ।

न्यूज रिपोर्टर अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – आस्था और भक्ति का मां बिजासन के दरबार में हो रहा डांडिया रास,,,भक्तों की लग रही भीड़,,परिसर में लगी इको फ्रेंडली मूर्ति,

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *