अर्जुन गरबा मंडल के पांडाल में नवरात्री के तीसरे दिन पत्रकार साथियों ने अथिति के रूप में की शिरकत

अर्जुन गरबा मंडल के पांडाल में नवरात्री के तीसरे दिन पत्रकार साथियों ने अथिति के रूप में की शिरकत

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

अर्जुन गरबा मंडल के पांडाल में नवरात्री के तीसरे दिन पत्रकार साथियों ने अथिति के रूप में की शिरकत

माता रानी की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम शानदार हो ऐसी कामना की

सिंगोली:- नगर में विगत 1996 से गरबे का आयोजन करा रहे अर्जुन क्लब गरबा मंडल जो नगर का सबसे पुराने गरबा मंडल होकर स्थानीय बापू बाजार में शारदीय नवरात्रि में हर वर्ष गरबे का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष भी अर्जुन क्लब गरबा मंडल द्वारा शानदार तरीके से गरबे के माध्यम से माता रानी की अराधना की जा रही है। नवरात्री के तीसरे दिन अर्जुन गरबा मंडल के निमंत्रण पर नगर के पत्रकार साथियों को अथिति के रूप में आमंत्रित किया गया जिसमें नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागोरी वरिष्ठ पत्रकार हरिश शर्मा आजाद निलगर निरंजन शर्मा अतुल मैहर महेंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की ओर माता रानी की आरती कर तीसरे दिन के गरबा कार्यक्रम की शुरुआत कराई इस अवसर आयोजन समिति के सतीश अग्रवाल संदीप अग्रवाल बाबु गुर्जर अमन लबाना क्रिस लबाना हंसराज राठौर अजय अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पत्रकार हरिश शर्मा ने आयोजन कर्ताओं को इतने लम्बे समय से आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया और गरबा महोत्सव शानदार हो ऐसी कामना की। गरबे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाबू गूर्जर ने किया व आभार सतीश अग्रवाल ने किया,,

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – सरवानिया महाराज में कांग्रेसजनो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की मनाई

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *