कुकडेश्वर में स्वच्छता सेल्फी पांइट पर विधायक मारू ने ले सेल्फी

कुकडेश्वर में स्वच्छता सेल्फी पांइट पर विधायक मारू ने ले सेल्फी

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

कुकडेश्वर में स्वच्छता सेल्फी पांइट पर विधायक मारू ने ले सेल्फी

नगर परिषद ने सुशासन दिवस मनाकर किया पुरस्कार वितरण

स्कूल बच्चों ने वेस्ट से बेस्ट का उपयोग कर बनाया ट्रेचिंग ग्राउंड

कुकडेश्वर। नगर परिषद कुकडेश्वर ने विधायक अनिरूद्ध (माधव) के मुख्य आतिथ्य में सुशासन दिवस मनाया। मंचासीन अतिथियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव संवाद कार्यक्रम देखा । श्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना अंतर्गत 685 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपुजन वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर मेडम क्यूरी, सन हाइट व ग्लोबल विजडम स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता संवाद किया। विधायक मारू ने वेस्ट से बेस्ट द्वारा तैयार की गई सेल्फी पाइंट पर सेल्फी भी ली।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र जी पटवा, कमलसिंह जी परमार, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र जी मालवीय, कुकडेश्वर मंडल अध्यक्ष मदनलाल जी रावत, मनासा मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष मुकेश जी डांगी, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि उज्जवल जी पटवा, विधायक प्रतिनिधि कैलाश जी मालवीय (घाटी), की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुआ। मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन कर महात्मा गांधी व लाल bahdur शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। विधायक मारू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरूआत की। उन्होने घर घर शौचालय बनाने का काम किया। प्रत्येक गांव और शहर में हर गली मोहल्ले में पक्की सड़के बना दी। रोज कचरा गाड़ी आपके घर तक कचरा लेने आ रही है। आज साफ सफाई होने से आज बीमारियां कम हो गई है। आज स्वच्छ भारत मिशन अभियान को एक दशक पूर्ण हो गया है। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हमने श्रमदान कर स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूआत की और आज महात्मा गांधी जी की जयंती समारोह के स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में सहभागीता करने वालों को हम सम्मानित कर रहे है। कुकडेश्वर को स्वच्छ बनाना है तो हम सभी जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनना होगा। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला महेंद्र जी पटवा ने कहा स्वच्छ भारत मिशन अभियान में कुकडेश्वर में स्कूलों ने बढचढ़कर भाग लिया। किसी ने रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया तो किसी ने मानव श्रृंखला बनाकर। वेस्ट से बेस्ट से हमारा ट्रेचिंग ग्राउंड भी तैयार किया गया है। स्कूल बच्चों की स्वच्छ भारत मिशन अभियान में सहभागीता हमें नंबर वन बनाने में सहयोग करेगी। इस बार सर्वेक्षण में स्कूलों को भी जोड़ा गया और रैकिंग में स्कूल में साफ सफाई और शौचालय व्यवस्था आदि के नंबर मिलेंगे। मंचासीन अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सहभागीता करने वाले बच्चों को नगर परिषद द्वारा पुरस्कृत किया गया। नगर में गर्मी के दिनों में जल संकट से निपटने के लिए जिन किसानों ने अपने कुए से नगर की प्यास बुजाई उन्हें भी नगर परिषद ने सम्मानित किया। सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया गया।
मॉडल की लगाई प्रदर्शनी
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में स्कूल बच्चों द्वारा वेस्ट से बेस्ट पर स्वच्छता संबंधित मॉडल तैयार किए गए थे। स्वच्छता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा उनकी प्रदर्शनी लगाई गई। पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल जी पटवा का का स्टैच्यू तैयार कर गार्डन भी बनाया। विधायक श्री माधव जी मारू, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र जी पटवा और मंचासीन अतिथियों ने मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। विधायक श्री माधव जी मारू ने बच्चों द्वारा स्वच्छता पर तैयार की गई सेल्फी पाइंट पर सेल्फी भी ली।

ALSO READ -  समाज की प्रतियोगिता से लौट रही महिला की चेन झपटी बदमाश फरार

ये भी पढ़े – अग्रसेन जयंती पर सुबह वाहन रैली और दोपहर को निकली शोभायात्रा,धूम-धाम से मनाई जयंती।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *