रामपुरा महाविद्यालय में नशा मुक्ति पर निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण ) जिला नीमच के निर्देशानुसार दिनांक 02 से 08 अक्टूबर मद्य निषेध सप्ताह आयोजन के अंतर्गत नशा मुक्ति पर निबंध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु.वेदिका नागदा बी एस सी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु. नेहा सुतार बी ए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर कु. विशाखा चौधरी बी ए प्रथम वर्ष रही।निबंध प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. अर्चना आर्य एवं सदस्य प्रो. नेहा शर्मा रही। प्रतियोगिता के निर्णायक दल में डॉ. सुषमा सोलंकी , डॉ. मुक्तादुबे एवं प्रो. शिवानी जोशी रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पर कु. नेहा सुतार बी ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु. दीपिका गरासा बीएससी प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर अजय बागड़े एम ए उत्तरार्द्ध रहे।
वाद विवाद प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. आशावरी खैरनार एवं सदस्य डॉ. महेश कुमार चांदना एवं डॉ. बद्रीलाल भाटी रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक दल मे डॉ. ममता बसेर , प्रो. नगमा मेव एवं प्रो. मयंका पलाश्या रहे। उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने विद्यार्थियों को स्वयं एवं समाज को नशे से मुक्त रहने का संदेश दिया। मद्य निषेध सप्ताह आयोजन के कार्यक्रम प्रभारी प्रो. मठुआ अहिरवार ने समाज मे बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।
ये भी पढ़े – रामपुरा महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन