कुकड़ेश्वर के किसानों ने दाता के मार्ग को सही करने के लिए नगर परिषद की जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया है
कुकडेश्वर, किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार से निवेदन किया कि दाता के मार्ग पर आने-जाने में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर आसपास के किसानों द्वारा अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा कर दिया गया है, जिससे यह एक नाले के रूप में परिवर्तित हो गया है।
मार्ग की वर्तमान स्थिति के कारण कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिसमें एक ट्रैक्टर और ट्रॉली भी पलटी खा चुकी है, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। किसानों ने नगर पंचायत कुकड़ेश्वर को पूर्व में भी इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन अब फसल कटाई के समय में उन्हें अपनी फसल खेतों से निकालने में परेशानी हो रही है।
किसान, राजू पटेल प्रेमचंद माली तेजमल भोपा मांगीलाल पंकज लक्ष्मण पटेल एवं अन्य कहीं किसानों ने
मांग की है कि उक्त रास्ते को जल्द से जल्द सुधार किया जाए ताकि वे अपनी फसल को सुरक्षित तरीके से अपने घर तक ले जा सकें।
ये भी पढ़े – दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान का हुआ गठन,, बैठक में विभिन्न प्रस्ताव हुए पास