एनडीपीएस एक्ट में 01 वर्ष से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्री सुनील कुमार जाखड पुलिस उप अधीक्षक वृत पीपलखूंट के मार्गदर्शन में थानाधिकारी घण्टाली सोहनलाल उप निरीक्षक की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 01 वर्ष से वांछित अभियुक्त सूरजमल पिता भोगजी जाति मईडा मीणा उम्र 28 साल निवासी भोगपुरा थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 16.09.2023 की रात्रि को श्री जीवतराम उ.नि. थानाधिकारी थाना पीपलखूंट मय जाप्ता द्वारा माही पुल के निकट नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी एक स्कुटी पीपलखूंट की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस जाप्ते द्वारा तलाशी लेने पर स्कुटी चालक तौसिफ पिता हारून भाई सिपाई उम्र 34 साल निवासी हुसैन पार्क अमदाबाद के कब्जे से 200 ग्राम अवैध एमडीएमए मिला। जिसको जब्त किया जाकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना पीपलखूंट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी थाना घंटाली के जिम्मे किया गया।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही दौराने अनुसंधान पुर्व में पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों तौसिफ पिता हारून निपपशी अहमदाबाद, अम्बालाल पिता बालु मीणा निवासी मनोहरगढ, दानिश पिता मोहशिन खान, रहीम उर्फ लाला पिता बदरू खान निवासी देवल्दी थाना अरनोद को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण में जब्तशुदा 200 ग्राम एमडीएमए उपलब्ध कराने में,,
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – लेबर लाइन कार्यालय प्रतापगढ़ पर आयोजित किया कानून दिवस