यातायात पुलिस आई एक्शन मोड में ,चार पहिया वाहनों की उतारी काली फिल्म*

Uncategorized

Shares

*
आज दिनांक 26 9 24 को पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर एवं यातायात की टीम द्वारा चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म को उतारने की कार्यवाही की गई ।
यातायात पुलिस द्वारा अभियान के तौर पर चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतारने की कार्रवाई एवं चालानी कार्रवाई की जा रही है आज 11 वाहनों की ब्लैक फिल्म उतरवाई जाकर चालान बनाए गए, चार पहिया वाहनों में काली फिल्म लगी होने के कारण यह बताना मुश्किल हो जाता है कि वाहन में कौन-कौन बैठे हैं या किस तरह का व्यक्ति उसमें सफर कर रहा है ऐसे में कई बार कुछ बड़ी एवं गंभीर घटनाएं भी घटित हो जाती हैं, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार यातायात पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों की काली फिल्म उतारने का अभियान चलाया जा रहा है साथ ही वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होना या विधिवत नंबर प्लेट नहीं होने से कई बार वाहनों को ट्रेस किया जाना मुश्किल होता है इसलिए विधिवत नंबर प्लेट नहीं होने पर उनके विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जा रही है । इसके साथ-साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई एवं अन्य धाराओं में भी यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
*यातायात पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वह यातायात के नियमों का पालन करें हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं सुरक्षित रहें एवं यातायात के नियमों का पालन करने में पुलिस का सहयोग करें*
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *