हार्ट अटैक से युवक की मौत

Shares

हार्ट अटैक से युवक की मौत

मनासा नगर की कृषि उपज मंडी में तौल कांटे पर काम करने वाले युवक की बुधवार की सुबह 11 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक सुबह घर से मंडी में तौल कांटे पर काम करने के लिए आया था। काम करते समय अचानक हृदय गति रूकने से मौत गई। मंडी कर्मचारी और व्यापारी युवक को अस्पताल लेकर पहुचे जहां पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
उपज मंडी में प्रायवेट तौल कांटे पर 8 महिने से काम कर रहे सुनील(30) पिता ओमप्रकाष माली निवासी सरकारी अस्पताल के पास मनासा की हार्ट अटैक आने से तौल कांटे पर कुर्सी पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक काटे पर गया और रोजाना की तरह वह काम कर रहा था। अचानक हृदय गति रूकने से मौत हो गई। जब सुनील कुर्सी से कुछ समय के लिए नही उठा तो आसपास के लोग इकठठा हो गए। जिसे सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरो ने साइलंेट अटैक से मौत होना बताया। युवक विवाहित था और उसके एक डेढ साल की बेटी भी है। वही परिवार में एक बडा भाई है। युवक के आकस्मिक निधन से मंडी सहित नगर में मातम छा गया।

ये भी पढ़े – सांडिया रोड पर निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का काम फंड की कमी के कारण फिर से रूका

Shares
ALSO READ -  संगठन पर्व शक्तिकेंद्र कार्यशाला बैठक सम्पन्न हुई
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment