आई. टी. आई. कॉलेज जावद में वृक्षारोपण किया।

Shares

आई. टी. आई. कॉलेज जावद में वृक्षारोपण किया।

जावद। वैश्य समाज जावद द्वारा रतनलाल लक्ष्मीलाल काठेड गोंद वाले के सौजन्य से शासकीय आई टी आई कॉलेज जावद में 71 पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा विजय मुछाल, दिलीप बांगड़, निरंजन गोयल, महेश सोनी ,महावीर चोपड़ा, राजेश चांडक, अनिल काबरा, दिलीप राठी, दीपक बडोला, सुनील काबरा राधा किशन सोनी आशीष अग्रवाल, सचिन सोनी, ओमप्रकाश कसेरा ने वृक्षारोपण कर आम, नीम, बड़, पीपल, नींबू, अमरूद सहित 71 पौधे लगाएं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज के प्राचार्य सुनील सोनी एवं स्टाफ के एमएल वर्मा, मधुसूदन माली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं पूरे कॉलेज में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी व वर्कशॉप एवं कार्यशाला का भ्रमण करवाया।
कार्यक्रम के अंत में आभार वेश्य समाज के अध्यक्ष निरंजन गोयल ने माना।

ये भी पढ़े – बेटी पलक तिवारी ने विदेश में किया, क्षेत्र,प्रदेश व देश का नाम रोशन।

Shares
ALSO READ -  शहर के उपनगर नीमच सिटी में आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 शनिवार का दिन स्कूली बच्चों के लिए ठंड में खुशियों की सौगात लेकर आया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment