न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान् डां. रामदयाल जी बड़ोदिया का किया गया संजीवनी सेवा संस्था द्वारा स्वागत

न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान् डां. रामदयाल जी बड़ोदिया का किया गया संजीवनी सेवा संस्था द्वारा स्वागत

राजस्थान

Shares

न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान् डां. रामदयाल जी बड़ोदिया का किया गया संजीवनी सेवा संस्था द्वारा स्वागत

प्रतापगढ़ संजीवनी सेवा संस्था जिला मुख्यालय स्थित संजीवनी सेवा संस्था ऑफिस पर पधारने पर संस्थान कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह जिला सहायक अनुसीया मीणा के द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया, और संस्थान द्वारा ग्रामीण इलाकों में चल रहे सभी कार्य कर्मो को और अधिक बेहतर बनाने के बारे में विचार विमर्श किया गया, इसके साथ ही संस्थान कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह ने बताया की संजीवनी सेवा संस्था द्वारा संचालित आदिवासी आंचल में निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु निशुल्क शिक्षा केंद्र चालू कर ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और लगातर करते आ रहे हैं इसके साथ ही महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़कर ग्रामीण इलाकों में रोज़गार दिया जा रहा है इसके साथ ही बताया की संस्थान के कार्यों को ध्यान में रखकर उप खंड धरियावद पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में समान्नित किया गया, जिला सहायक अनुसीया मीणा ने बताया की कुछ समय से कुछ अज्ञात व्यक्ति कई संस्थानों के फर्जी कार्मिक बनकर जगह जगह टीम लगाकर तरह तरह की रसीद बनाकर काट रहे हैं जिनमे ज्यादातर ब्लॉक दलोट ऑफिस का हवाला देते हुए कार्य कर रहे हैं जिस से जो संस्थान धतराल पर कार्य कर रही है उनको परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है, और कहा की इसे लोगो क खिलाफ कार्रवाई की माग की, प्रदेष प्रभारी डॉक्टर, रामदयाल बोरदिया ने संस्थान के सभी कार्यों को ध्यान केंद्रित कर देखते हुए संस्थान वे संस्थान टीम को बधाई देते हुए कहा की न्यू जागृति समाजिक सेवा संस्था के द्वारा चल रहे कन्यादान महादान योजना को संजीवनी सेवा संस्था द्वारा धरातल तक पहुंचना है और जिला प्रताप गढ़, की प्रत्येक ग्राम पंचायत तक योजना का लाभ संस्थान द्वारा ग्रामीण इलाकों में दिलाया जाए और इसके साथ ही कहा की संस्थान अब कई तरह की नई योजानाओ पर कार्य करेगी और कहा की जो फर्जी कार्मिक बनकर वे रसीद बनाकर रसीद काटने का कार्य कर रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी,,

ALSO READ -  प्रतापगढ़ चोरी का आरोपी गिरफ्तार माल मसरूका बरामद

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के आगामी चुनावो को मध्य नजर रखते हुये पंचायत राज का मजबुती प्रदान करते हुए सुझावो के सम्बन्ध में सौपा ज्ञापन।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *