बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित करने ग्राम पंचायत स्तर तक होगा समितियों का गठन
(पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, पंचायत समिति पीपलखूंट का प्रशिक्षण सम्पन, जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारीयो ने लिया बाल मित्र पंचायत बनाने का संकल्प)
प्रतापगढ़/पीपलखूंट (19/9/2024) | भारत सरकार द्वारा संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना एवम् मिशन वात्सल्य अन्तर्गत पंचायत समिति एवम् ग्राम पंचायत स्तर पर बाल अधिकारो के संरक्षण को सुनिश्चित करने हेतु समिति के गठन को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश अन्तर्गत पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति का गठन होगा l इसी क्रम में ज़िले की पंचायत समिति पीपलखूंट में बाल अधिकारिता विभाग, गायत्री सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में पंचायत समिति सभागार में आज ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के एक दिवसीय अभिनवन कार्यक्रम संपन्न हुआ l
इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सचिव एवम् पीपलखूंट पंचायत के विकास अधिकारी मनोज दोशी ने राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए संचालित योजनाओ की जानकारी देते हुए पीपलखूंट पंचायत समिति को बाल मित्र बनाने हेतु उपस्थित बाल संरक्षण समिति के सदस्यों से सहयोग देने का आवहान किया।
इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के सचिव सुभाष जोशी ने ज़िले में बाल अधिकारो से जुड़े विभिन्न मामलो, चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए बाल संरक्षण समिति के गठन को समझाया l
गायत्री सेवा संस्थान के प्रातपगढ़ जिला समन्वयक रामचन्द्र मेघवाल ने गाँव में बाल अधिकारो के मुद्दों की पहचान करवाते हुए जनजाति अंचल में बच्चों संबंधित विभिन्न चुनौतियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाल विवाह मुक्त समाज का संकल्प लिया l
कार्यक्रम का संचालन पूजा राजपूत द्वारा किया गया, अन्त मे अतिरिक्त विकास अधिकारी ओम प्रकाश अलारिया द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में पंचायत अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – ABVP सुहागपुरा की नवीन कार्यकारिणी गठित