मनासा खुर्द में कच्चे मकान की दीवार गिरने से महिला दबी गम्भीर घायल,कांग्रेस नेता पहुंचे मौके पर
मल्हारगढ़ । क्षेत्र में लगातार बारिश से कच्चे मकान कमजोर हो गये है 12 सितम्बर की दर्मियानी रात्रि 12:30 बजे मनासा खुर्द में धन्नालाल व उनकी पत्नी सुनीता 45 वर्ष की दीवार गिरने से दब गए थे,जिन्हें पड़ोसियों ने बमुश्किल मलबे से बाहर निकाला गम्भीर घायल सुनीता को जिला चिकित्सालय नीमच ले जाया गया जहां मलबे में दबी सुनीता को कमर व सिने मे गम्भीर चोट आई व चार जगह फेक्चर बताया गया व 6 माह के बेड रेस्ट की कहा गया ।
दीवार गिरने की सूचना पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,मल्हारगढ़ नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती भी मनासा खुर्द पहुंचे व पीड़ित सुनीता के स्वास्थ की जानकारी लेकर तहसीलदार श्री ब्रजेश मालवीय को अवगत करवा कर पर्याप्त इलाज व मुआवजे के साथ ही प्रधानमंत्री आवास में मकान की मांग की ।
गांव में ओर भी कच्चे मकान है गिरने जैसे
मोके पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया की गांव में 4,5 मकान ओर कच्चे है जिनकी दीवारे काफी कमजोर हो गई है और कभी भी धराशाई हो सकती है ।
कांग्रेस नेताओं के पहुचने के बाद आई पुलिस
मल्हारगढ़ पुलिस कांग्रेस नेताओं के पहुचने के लगभग 1 घन्टे बाद पुलिस मौके पहुंची व घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया ।
इस दौरान मौके पर डॉक्टर शौकीन कुमार सोलंकी,दिनेश प्रजापति, गोपाल परमार,रामनाथ राठौर,मोहनलाल, जमनालाल, भगतराम, शक्ति सिंह, मानसिंह,मारू शंभूलाल, वीरेंद्र सिंह, धन्नालाल, नवल सिंह, गोपीलाल, भंवरलाल मालवीय आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़े –रतनगढ़ में हथियारबंद इको कार में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस आई हरकत में एक संदिग्ध व्यक्ति को लिया हिरासत में बाकी की तलाश जारी