स्कूल व छात्रावासों में किया 332 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण

Shares

स्कूल व छात्रावासों में किया 332 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा – मंगलवार को शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य टीम द्वारा जेल रोड़ स्थित जनजातीय अंग्रेजी माध्यम छात्रावास में जाकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी काउंसलिंग की गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने बताया कि 81 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। उन्होंने बताया कि शासकीय मोतीलाल नेहरु हायर सेकेण्ड्री स्कूल में 251 बच्चों का सिकलसेन एनीमिया की जांच व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूर्णिमा अहिरिया ने बताया कि वर्षाकाल में संक्रामक बीमारियों के अलावा मच्छरों से मलेरिया व डेंगु जैसी बीमारियां तेजी से होती है। अभी मौसम में बार-बार बदलाव आ रहा है, जिसका प्रभाव बच्चों में अधिक देखने को मिल रहा है। लगातार वर्षा से आद्रता व ठंडक बढ़ने से सर्दी और बुखार के मरीज बढ़ रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरुरी है। बीमारी को नजर अंदाज या उपचार में लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। रक्त की जांच अवश्य करवाना चाहिए। बच्चों का स्वास्थ्य संवेदनशील होता है, इसलिए टीम द्वारा स्कूलों में शिविर लगाकर सेवाएं दी जा रही है।

ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांगजनों को वितरित किए लेपटॉप

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment