खालवा ब्लॉक में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का सीएमएचओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण
खण्डवा – सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.जुगतावत ने विकासखण्ड खालवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खार, आशापुर उपस्वास्थ्य केन्द्र कालामखुर्द और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. जुगतावत ने सीएचसी खालवा में दवाई वितरण कक्ष, ओपीडी कक्ष, पैथालॉजी जांच, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, सामान्य वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होने उपस्थित स्टॉफ को समय पर अस्पताल आकर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए। चिकित्सकों को कहा कि आने वाले मरीजों की काउंसलिंग कर उचित उपचार करना सुनिश्चित करें साथ ही मरीजों के प्रति मधुर व्यवहार करें। सेक्टर चिकित्सा अधिकारी अपने सेक्टर अंतर्गत समस्त ग्रामों में नियमित रुप से भ्रमण कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करें। सभी मैदानी कार्यकर्ता अपने अपने ग्राम में जाकर नीति आयोग के अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान के तहत लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करें। सेक्टर स्तर पर दिये गये स्वास्थ्य कार्यक्रमों की लक्ष्यपूर्ति समय पर करेें। भ्रमण के दौरान ग्राम में ग्रामीणजनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली।
ये भी पढ़े – राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को लगाये गये टी.डी. के टीके