श्री नृसिंह मंदिर पर नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Shares

श्री नृसिंह मंदिर पर नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया

नीमच। नृसिंह मंदिर महिला मण्डल के तत्वावधान में 31 अगस्त शनिवार को दोप. 3 बजे से नृसिंह मंदिर, घण्टाघर के पास नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया
उक्त जानकारी देते हुए अंजु शर्मा एव आरती गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर बालगोपाल भगवान श्रीकृष्ण को सुन्दर पालने में झुलाकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की बधाईयां बांटी गई । भजन-कीर्तन और राधा कृष्ण पर सुन्दर-सुदर नृत्य प्रस्तुत किये गये एवं आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर अंजू शर्मा, आरती गर्ग, कल्पना शर्मा, ममता धनेटवाल, डिंपल गोयल, सीमा अग्रवाल, अनिता सोनी, पदमिनी सोनी, अक्षिता खंडेलवाल, राखी बंसल, मधु सिंहल, सुनीता सोनी, रतन मित्तल, हेमा सोनी, रश्मि सोनी, दीप्ति गर्ग सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

ये भी पढ़े – राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत विभाग ने लगाया ई केवायसी, नक्शा तरमीम व वसूली कैंप

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment