23 अगस्त को दिन में जावद तहसील के गांव बांगरेड में शनि मंदिर के पास तालाब में एक मगरमच्छ दिखाई दिया, जिससे पूरे गांव में डर का माहौल बन गया। ग्राम वासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर गांव में मगरमच्छ होने की सूचना दी, जिस पर वन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मौका निरीक्षण कर मगरमच्छ के होने की पुष्टि की। इसके बाद उपवनमण्डलाधिकारी नीमच एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी जावद के निर्देशन में कई घंटों की मेहनत के बाद रात के 10 बजे मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और गांव में दहशत खत्म हुई। मगरमच्छ के रेस्क्यू में वनरक्षक गोपाल पुरी गोस्वामी, वनरक्षक राहुल पाराशर, दीपक प्रजापति, राहुल सोनी की अहम भूमिका रही साथ ही ग्रामवासी योगेश जी शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़े – आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न