राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को लगाये गये टी.डी. के टीके
खण्डवा – राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत् 22 अगस्त को जिले के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को टी.डी. के टीके लगाये गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से सरकारी स्कूल एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षा केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष की आयु के बच्चों को डी.पी.टी., 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के बच्चों को टी.डी. वैक्सीन लगाने के लिये प्रति गुरुवार को शासकीय स्कूलों में टीकाकरण अभियान आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर तीन माह तक आयोजित होगा। यह टीके गलघोंटू, काली खांसी एवं टिट्नेस जैसी बीमारी के बचाव के लिए लगाये जा रहे है।
ये भी पढ़े – मोरटक्का नर्मदा ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे मांधाता एसडीओपी और चौकी प्रभारी