मोरटक्का नर्मदा ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे मांधाता एसडीओपी और चौकी प्रभारी

Shares

मोरटक्का नर्मदा ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे मांधाता एसडीओपी और चौकी प्रभारी

मोरटक्का ओंकारेश्वर बांध के 19 गेटों से आज शाम 6 बजें से जल निकासी की मात्रा बढ़ा दी जाएगी। बांध के 19 गेटों से 9060 क्यूमैक्स एवं टरबाइन के माध्यम से 1896 क्यूमैक्स कुल 10,956 क्यूमैक्स पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जाएगा जिससे जल स्तर में बढ़ोतरी होगी फिर खोलने पड़े आज शाम को ओंकारेश्वर डैम के गेट 19 गेट

मांधाता एसडीओपी चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी रमेश गवले आरक्षक रवि पांडे मोरटक्का नर्मदा ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे अगर नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ता है तो नर्मदा ब्रिज रात में ही बंद कर दिया जाएगा

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – ओंकारेश्वरमें बड़ा हादसा नर्मदा में डूबी दो नावें

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment