सुखाड़िया स्टेडियम में आदिवासियों ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
यूएनओ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम सुखाड़िया स्टेडियम प्रतापगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है।
इस कार्यक्रम में आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, और जिले भर से आए आदिवासियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान, आदिवासी समुदायों की संस्कृति, परंपराओं, और उनके अधिकारों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने आदिवासी समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला और उनके समाधान के लिए सुझाव दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंवरलाल परमार ने कहा, “आदिवासी समुदायों की संस्कृति और परंपराएं हमारी अमूल्य धरोहर हैं। हमें इनका सम्मान करना चाहिए और इनका संरक्षण करना चाहिए।”
सामाजिक कार्यकर्ता बबीता कश्यप ने कहा, “हमें आदिवासी समुदायों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए काम करना चाहिए।” वर्तमान में आदिवासियों से जबरदस्ती जमीन छीनी जा रही है अब समाज को जागरूक होना चाहिए.
भील आदिवासी मांगीलाल निनामा ने बताया 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए भजन लाल सरकार ने प्रतापगढ़ जिले के संदर्भ में दो-दो आदेश निकालना पड़े पहले कर्मचारियों को पाबंद किया गया कि आप छुट्टी नहीं मानेंगे चाहे आप आदिवासी क्यों नहीं फिर उनकी मजबूरी होती है दूसरा आदेश निकलते हैं की छुट्टी निरस्त की जाती है आदिवासी कर्मचारियों को आदिवासी दिवस मनाने का उसको अधिकार है पाबंद करने का मुख्यमंत्री को कोई अधिकार नहीं है.सामाजिक कार्यकर्ता रमेश निनामा ने स्थानीय स्वशासन एवं गांव गणराज्य के बारे में बताया ग्राम सभा के माध्यम से पांचवी अनुसूची को सुरक्षित किया जा सकता है ना लोकसभा ना विधानसभा सबसे ऊंची गांव सभा इसलिए गांव को सशक्त करना है तो गांव सभा ही एक मास्टर चाबी है आदिवासी परिवार के रंग लाल मईडा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया निर्णय अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण करने की सोच जातिवादी मानसिकता का परिचय है.
रमेश maida ने बताया कि शिक्षा बहुत जरूरी है
घटिया कला गैर नृत्य आकर्षण का केंद्र आकर्षण का केंद्र रहा.
सांस्कृतिक दल प्रकृति कोचिंग संस्थान आशा नृत्य ग्रुप हिंगलाट, कन्या महाविद्यालय प्रतापगढ़ की गौरव और पार्टी, कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप हिंगलाट, द इलाइट इंग्लिश संस्थान, कालीबाई कोचिंग संस्थान
द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की गई एवं कई वक्ताओं ने समाज को संबोधित किया. कर्मचारी गण संघ के जिला अध्यक्ष ने संबोधित किया एवं उपस्थित सभी जन समुदाय का आभार व्यक्त किया
संचालन अरविंद बुज एवं दिनेश निनामा ने किया.
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – अवैध एमडीएमए को जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त