अवैध एमडीएमए को जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बनवारी लाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक वृत छोटीसादडी श्री गोपाललाल हिण्डोनिया के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना धोलापानी रविन्द्र पाटीदार उप निरीक्षक के नेतृत्व में दौराने नाकाबंदी एक कार से 25.16 ग्राम एमडीएमए को जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। थाना धोलापानी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जब्त एमडीएमए की अनुमानित कीमत 50 हजार रूपये है।
घटना का विवरणः थानाधिकारी घोलापानी मय जाप्ता के गांव धोलापानी जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी प्रतापगढ की तरफ से एक हुण्डई वरना कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस जाप्ते द्वारा कार को हाथ का ईशारा करके रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक द्वारा कार को नाकाबंदी स्थान से आगे रोक कर खेतों की तरफ भागा। जिसका पुलिस जाप्ते द्वारा पीछा किया गया परंतु अधेरे का कारण कार चालक फरार हो गया। पुलिस जाप्ते द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार के डेशबोर्ड में एक पारदर्शी थैली मिली। जिसको चैक करने पर अवैध एमडीएमए होना पाया गया। जिसका वजन 25.16 ग्राम हुआ। जिसको जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया तथा थाना धोलापानी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एमडीएमए को जब्त करने के मामलें में थानाधिकारी थाना धोलापानी मय टीम की विशेष भुमिका रही।”
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में किया वृक्षारोपण